भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (IA&AS) के 2009 बैच के अधिकारी, श्री संजीव कुमार ने दिनांक 19 जून 2025 को मोहम्मद परवेज़ आलम, महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), (IA&AS) से उत्तराखंड राज्य के नए महालेखाकार (लेखा परीक्षा) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री संजीव कुमार, महालेखाकार, लेखापरीक्षा ने आईआईटी, मद्रास से M. Tech. किया है। महालेखाकार महोदय ने भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा में नियुक्ति से पूर्व वैज्ञानिक के रूप में भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संस्थान में भी अपनी सेवाएँ दी थी।

अपनी वर्तमान भूमिका में, महालेखाकार महोदय उत्तराखण्ड राज्य के प्राप्तियों और व्यय के लेखापरीक्षा के साथ-साथ राज्य वित्त पर प्रतिवेदन संबंधी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा) द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के समस्त विभागों के लेखाओं की लेखापरीक्षा के दायित्व के साथ-साथ राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय आधारित अनुपालन लेखापरीक्षा (Subject Specific Compliance Audit), निष्पादन लेखापरीक्षा (Performance Audit), राज्य के अंतर्गत संचालित कंपनियों एवं निकाओं के लेखापरीक्षा प्रमाणीकरण का भी कार्य किया जाता है।

उत्तराखंड राज्य में महालेखाकार के पद पर कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व, आप प्रधान निदेशक लेखा परीक्षा, वाशिंगटन कार्यालय में निदेशक के रूप में कार्यरत रहे। इन्होंने उत्तर प्रदेश, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश (ईटानगर) और गुजरात राज्यों में उप महालेखाकार और वरिष्ठ उप महालेखाकार सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है। इन्होंने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय, नई दिल्ली में निदेशक सीडीएमए-Centre for Data Management and Analytics और लेखापरीक्षा महानिदेशक (केंद्रीय व्यय), नई दिल्ली के कार्यालय में निदेशक के रूप में भी कार्य किया है ।

श्री संजीव कुमार को विभिन्न क्षेत्रों के लेखापरीक्षा में व्यापक अनुभव हैं, जिसमे अंतरराष्ट्रीय ऑडिट असाइनमेंट में न्यूयॉर्क में आयोजित वित्तीय और अनुपालन लेखापरीक्षा शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *