*कोतवाली नगर*

*मित्र पुलिस ने खोज निकाले दो मोबाइल*

*युवक के दो फ़ोन खोने पर माँगी पुलिस से मदद*

*पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोजे फ़ोन, क़ीमत करीब,₹1,15,000/-*

*फ़ोन पाकर मुरझाए चेहरे पर आयी मुस्कान*

आज दिनांक 17.05.25 को राजीव कुमार पुत्र स्वर्ग श्री करमजीत निवासी रणजीत नगर पटियाला का मोबाइल s24 अल्ट्रा कीमत लगभग 1 लाख एवं मोबाइल सैमसंग कीमत लगभग ₹15000/- के दोनों मोबाइल हर की पैड़ी गंगा घाट पर कहीं खो/ गुम हो गए थे।

जिन्होंने चौकी हरकी पैड़ी आकर सूचना दी उपरोक्त सूचना पर उक्त व्यक्ति के साथ पुलिस टीम को क्षेत्र में रवाना किया गया।

उक्त पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही कर राजीव कुमार रावत के दोनों मोबाइल बरामद कर सकुशल सुपुर्द किया।

राजीव कुमार रावत द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया, एवं हरिद्वार पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई उसकी अत्यधिक प्रशंसा की गई।

*पुलिस टीम*

कांस्टेबल खुशीराम

कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *