हरिद्वार । राजेश पायलट मिनी स्टेडियम खानपुर के खेल मैदान में खेल महाकुंभ 2023 के अंतर्गत अंडर-19 की बालक और बालिकाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई आज की प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नवत रहा

बालक वर्ग में
100 मीटर दौड़ में परीक्षित प्रथम विनीत कुमार द्वितीय तथा विनीत तृतीय रहे 200 मीटर में रोहित कुमार प्रथम विनीत कुमार द्वितीय और विनीत सैनी तृतीय रहे 400 मीटर में रोहित कुमार प्रथम अभिषेक द्वितीय विधान चौधरी तृतीय रहे 800 मीटर में सौरभ प्रथम सोनित द्वितीय और संयम तृतीय रहे 1500 मीटर में सौरभ प्रथम अभिषेक द्वितीय सोनित तृतीय रहे 3000 मीटर में अंकित प्रथम संयम द्वितीय अर्जुन तृतीय रहे लंबी कूद में विनीत तोमर प्रथम अनुभव भाटी द्वितीय और साहिल अली तृतीय रहे ऊंची कूद में शिव प्रथम साहिल अली द्वितीय निशांत तृतीय रहे गोला फेक में तुषार सैनी प्रथम मोहित द्वितीय प्रियांशु देखते रहे चक फेक में तुषार सैनी प्रथम विकास द्वितीय और मोहित तृतीय रहे भाला फेंक में ओमान प्रथम प्रियांशु द्वितीय प्रद्युम्न तृतीय रहे 4 *400 रिले में डाला वाला प्रथम खानपुर द्वितीय चंद्रपुरी कल तृतीय रहे कबड्डी बालक में बादशाहपुर प्रथम खानपुर द्वितीय और बाल वाली तृतीय रही खो-खो में गोवर्धनपुर प्रथम रही वॉलीबॉल में चंद्रपुरी प्रथम तथा खानपुर द्वितीय रही
बालिका वर्ग में
100 मीटर में दिलासा प्रथम प्रियांशी द्वितीय तथा पूजा तृतीय रही 200 मीटर में दिलासा प्रथम साक्षी वित्तीय तथा निशा तृतीय रही 400 मीटर में प्रियांशी प्रथम मीनू आदित्य तथा अंजू तृतीय रही 81500 मीटर में राइमा प्रथम प्रियांशी द्वितीय तथा शिखा तृतीय रही 3000 मीटर दौड़ में रश्मि प्रथम मीनू द्वितीय तथा अंजू तृतीय रही लंबी कूद में अंजू प्रथम शिखा द्वितीय और लक्ष्मी तृतीय रही गोला फेक में साक्षी प्रथम आरती द्वितीय और लक्ष्मी तृतीय रही चक फेक में शिवानी प्रथम पारुल आदित्य तथा प्रीति तृतीय रही भाला फेंक में पारुल प्रथम शिवानी तथा दीप तृतीय रही रिले 4 * 400 में खानपुर प्रथम बाल वाली द्वितीय तथा गोवर्धनपुर तृतीय रहे कबड्डी में बालावाली प्रथम गोवर्धनपुर द्वितीय रही खो-खो में खानपुर प्रथम चंद्रपुरी द्वितीय रही
खेल महाकुंभ में खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीमों एवं प्रतिभागियों को अब जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभा करना है इसी के साथ विकासखंड खानपुर की खंड स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का समापन हुआ कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूनम मिश्रा ब्लॉक कमांडर मदन व्यायाम प्रशिक्षक निशु अंकिता जसवीर शुभम प्रवीण संदीप सहायक अध्यापक संजय सुरेश पाल कुलदीप सुमित पीआरडी जवान मदन राजवीर ऋषिपाल स्वराज राकेश मोनू कृष्णपाल इत्यादि उपस्थित रहे