पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने किया रोडवेज वर्कशॉप का निरीक्षण एजीएम को दिए आवश्यक निर्देश*।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा सीन्याडी के पास पलटी पिथौरागढ़ डिपो की बस ब्रेक फेल होने का संज्ञान लेते हुए रोडवेज वर्कशॉप का निरीक्षण करते हुए मौके से ही टनकपुर एजीएम टेक्निकल से वार्ता करते हुए निर्देश दिए कि जनपद हेतु बसों का शतप्रतिश निरीक्षण, पूर्ण फिटनेस जांच कर ही बसों को ऊपर भेजा जाय, ड्राइवरों की काउंसलिंग की जाय। इसके अतिरिक्त उन्होंने पिथौरागढ़ एजीएम टेक्निकल के स्टाफ से वार्ता करते हुए निर्देश दिए कि डिपो में बसों की स्थिति दुरुस्त रखना व पहाड़ में पूर्ण फिटनेस बसों का ही संचालन किया जाय। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि पुनः इस तरह की घटनाओं विशेषकर बसों के पूर्ण फिटनेस न पाए जाने पर बसों का पहाड़ों पर संचालन होता पाया गया तो संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही, उच्च स्तरीय जांच अम्ल में लाए जाने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को प्रत्येक बस का रूट पर निकलने से पूर्व रूट चार्ट जांच करने के साथ ही अगले 02 सप्ताह में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ,उपजिलाधिकारी सदर यशवीर सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी, संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।
