हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निष्पादन के सम्बन्ध में नोडल अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने नोडल अधिकारियों के साथ मतदान/मतगणना कार्मिक व्यवस्था, प्रशिक्षण व्यवस्था, मतदेय स्थल पर अनिवार्य न्यूनतम व्यवस्थायें, प्रेक्षक व्यवस्था, ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का प्रबन्धन, मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप की गतिविधियां, निर्वाचन, परिवहन एवं यातायात व्यवस्था, रूट चार्ट, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी व्यवस्था, टेण्ट, फर्नीचर, विद्युत, वैरिकेटिंग, मतगणना स्थल का चयन, निर्वाचन व्यय एवं लेखा व्यवस्था, निर्वाचक नामावली, कानून एवं व्यवस्था, दिव्यांगजन निर्वाचक, निवाचन की दृष्टि से चिकित्सा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श किया तथा दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान/मतगणना कार्मिकों आदि की पूर्ति के लिये विभिन्न विभाग, कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं आदि के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों की सूची राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र(एनआईसी) को सोमवार तक उपलब्ध करायें, निर्वाचन से सम्बन्धित जो भी टेण्डर आदि की प्रक्रिया करनी है, उसे 15 दिसम्बर,2023 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें, पूरे जनपद में स्वीप की गतिविधियों में तेजी लाई जाये, पोलिंग बूथों का रूट चार्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाये, निर्वाचन गतिविधियों में कितने वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी, उसका विवरण उपलब्ध कराया जाये, कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित उठाये जाने वाले कदमों की पूरी तैयारी की जाये। उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बन्धित प्रत्येक गतिविधि को गंभीरता से लिया जाये ताकि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से निष्पादित किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी कार्य में कहीं पर भी किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, सीटीओ श्रीमती नीतू भण्डारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आशुतोष भण्डारी, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री अरूणेश पैन्यूली, डीईएसटीओ श्रीमती नलिनी ध्यानी, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुभाष शाक्य, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान श्री मदन सेन, अधिशासी अभियन्ता अमृत योजना सुश्री मिनीक्षी मित्तल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई श्री विष्णुदत्त वेंजवाल, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम श्री सी0पी0एस0 गंगवार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड रूड़की श्री पी0एस0 नौटियाल, मुख्य वरिष्ठ अधिकारी निर्वाचन श्री देवेन्द्र अधिकारी, प्रशासनिक निर्वाचन श्री उदयबीर सिंह, समस्त नोडल तथा प्रभारी नोडल अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………….