हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01 जनवरी,2024 की अर्हता तिथि पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से विधान सभा निर्वाचक नामावली में नये मतदाताओं के नाम शामिल करने के सम्बन्ध में 01 जनवरी,2024 की अर्हता तिथि के अनुसार अब तक की प्रगति तथा भविष्य की रणनीति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में विधान सभा निर्वाचक नामावली में नये मतदाताओं के नाम शामिल करने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त इण्टर तथा डिग्री कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने कॉलेजों के ऐसे छात्र/छात्राओं की सूची, जिन्होंने 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि-(जिनका जन्म 02 अक्टूबर,2005 से 01 जनवरी,2006 )के बीच हुआ है, सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम को हाईस्कूल की मार्कशीट तथा आधार कार्ड सहित यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि तद्नुसार एक निश्चित तिथि निर्धारित करते हुये सम्बन्धित क्षेत्र के बी0एल0ओ0 कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से सम्पर्क करेंगे तथा फार्म-6 भरवाने की कार्रवाई पूर्ण करेंगे। उन्होंने इस मौके पर आम नागरिकों से भी अपील की कि वे भी जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, फार्म-6 भरकर निर्वाचक नामावली में अपना नाम अंकित कर सकते हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इसके अतिरिक्त जन्म तिथि के आधार पर अलग-अलग अर्हता तिथि-01 अप्रैल,2024-(जिनका जन्म 02 जनवरी,2006 से 01 अप्रैल,2006) के बीच हुआ है, 01 जुलाई,2024-(जिनका जन्म 02 अप्रैल,2006 से 01 जुलाई,2006 ) के बीच हुआ है तथा 01 अक्टूबर,2024 -(जिनका जन्म 02 जुलाई,2006 से 01 अक्टूबर,2006 ) के बीच हुआ है, ऐसेे अर्ह युवा नागरिकों से फार्म-06 पर अग्रिम आवेदन प्राप्त किये जा सकते हैं, जिनका निस्तारण उस तिमाही की अर्हता तिथि के पश्चात सुनिश्चित करते हुये सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत किये जायंेगे।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में समस्त ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ एव ंबीएलओ सुपरवाइजरों को निर्देश दिये कि वे पुनरीक्षण की वर्तमान अवधि में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 18-19 आयु वर्ग के अर्ह युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने के लिये प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम सदर श्री अजय बीर सिंह, एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूणेश पैन्यूली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री देवेन्द्र अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी श्री उदय बीर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………………….