हरिद्वार। डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, सांसद हरिद्वार ने बृहस्पतिवार को ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में 23वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का फीता काटकर एवं मांगल गीत के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया।
हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ’’निशंक’’ने राज्य स्थापना दिवस समारोह की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुये कहा कि उत्तराखण्ड धरती का स्वर्ग है। हमारा राज्य पूरी दुनिया में सबसे सुन्दर है तथा यह पूरी वसुधा का हृदय है। उन्होंने कहा कि आज यहां विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों, संस्थाओं आदि के बच्चों ने जो शानदार प्रस्तुतियां दी हैं, ये बच्चे भविष्य में हर क्षेत्र में उत्तराखण्ड तथा हमारे देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के स्थापना दिवस समारोहों को पूरे एक सप्ताह तक मनाया जायेगा।
हरिद्वार सांसद ने कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मेादी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड को मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी देने के लिये हर स्तर पर काम जारी है। चाहे वह हवाई पट्टी हो, सुरंग से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन बिछाने का कार्य हो या फिर बागेश्वर तक रेल लाइन बिछाने आदि का कार्य हो सभी में कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा जनपद हरिद्वार में रिंग रोड का कार्य काफी तेजी से चल रहा है तथा हरिद्वार एक आदर्श जनपद बनने के लिये अग्रसर है।
डॉ0 रमेश पोखरियाल ’’निशंक’’ने कहा कि आज हम खुशी से राज्य स्थापना दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुशी बांटने से और बढ़ती है तथा गम बांटने से कम होता है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमेशा सर्वे भवन्तु सुखिन तथा वसुधैव कुटुम्बकम की बात करती है।
खेलो का जिक्र करते हुये डॉ0 निशंक ने कहा कि हमारे युवाओं ने खेलों के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति पूरे विश्व को लीडरशिप देने के लिये तैयार है तथा पाथेय बनकर हम पूरे विश्व को रास्ता दिखायेंगे।
राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किरण चौधरी तथा अध्यक्ष नगरपालिका शिवालिक नगर श्री राजीव शर्मा ने सम्बोधित किया।
हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों/संस्थाओं-समाज कल्याण, कृषि, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, संस्कृत विश्व विद्यालय हरिद्वार, पर्यटन, रेडक्रास, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, नारी सशक्तिकरण, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज मायापुर, एनसीसी, सेवा योजना आदि द्वारा लगभग 25 से अधिक विकासपरक एवं अलग-अलग थीम पर निर्मित झांकियों को आयुर्वेदिक महाविद्यालय से भीमगौड़ा बैराज की ओर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रांगण में समाज कल्याण, कृषि, मत्स्य, एकता स्वयं सहायता समूह, अक्षय ऊर्जा, स्वास्थ्य, जिला उद्योग, ग्रामीण उद्योग वेग वृद्धि परियोजना, पंजाब नेशनल बैंक, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी विकास, महिला कल्याण आदि ने स्टॉलों के माध्यम से अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के साथ ही जन-कल्याणकारी जो भी योजनायें सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं, उनके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आगन्तुकों को दी।
राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत ऋषिकुल आडिटोरियम में विभिन्न संस्थाओं एवं स्कूल कॉलेजों-सरस्वती विद्या मन्दिर द्वारा मांगल गीत- दैणा होया खोली का गणेशा, हरिहरन पब्लिक स्कूल द्वारा गणपति बप्पा मोरिया, डीपीएस स्कूल द्वारा बेडू पाको बारों मासा, सेण्ट मेरी पब्लिक स्कूल द्वारा राजस्थानी लोकगीत, पार्थ सारथी स्कूल द्वारा 18 राज्यों का एक सूत्र में पिरोया अनेकता में एकता गीत सहित श्रीराम विद्या मन्दिर पब्लिक स्कूल श्यामपुर, उतेश्वर पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं आदि ने रंगारंग, मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिनकी मा0 सांसद सहित आडिटोरिम में उपस्थित सभी दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस मौके पर डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने सरकार की विभिन्न योजनाओं-महालक्ष्मी योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को प्रसव उपरान्त तथा उनकी नवजात कन्या शिशुओं को महालक्ष्मी किटों का वितरण किया, जिला स्तरीय अण्डर कुश्ती के आयोजन के उपरान्त विभिन्न भार वर्गों में पहलवानों को पुरस्कारों का वितरण किया, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत विभिन्न लाभार्थियों को चेकों का वितरण किया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अन्तर्गत विभिन्न लाभार्थियो को आवासों की चाबी भेंट की गयी, एनआरएलएम के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही आपदा के समय उत्कृष्ट कार्य करने वालों में आपदा प्रबन्धन अधिकारी श्रीमती मीरा रावत सहित र्स्वश्री नवीन त्यागी, मनीष गुप्ता, विनीत कुमार, विजयेन्द्र कश्यप, अनुज यादव, सविता, विनोद शर्मा, अनिल गुप्ता, नवीन, आशीष ममगांई, सुभाष चौहान, सोनू बर्मन आदि को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बहुददेशीय शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों तथा रक्तदान शिविरों का भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा गंगा की सफाई के साथ ही मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक का ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन रेडक्रास सचिव एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0 नरेश चौधरी ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार श्री संदीप गोयल, जिला अध्यक्ष रूड़की श्री शोभाराम प्रजापति, जिला महामंत्री श्री आशू चौधरी, उपाध्यक्ष श्री लव शर्मा, पूर्व चेयरमैन मण्डी परिषद श्री संजय चोपड़ा, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोभाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन,सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, डिप्टी कलक्टर श्री मनीष सिंह, एसडीएम सदर श्री अजय बीर सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, एआर कोआपरेटिव श्री पी0एस0 पोखरिया, जी0एम0 डीआईसी श्रीमती पल्लवी गुप्ता, प्रोबेशन अधिकारी श्री अविनाश भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश यादव, ग्रीन मैन श्री विजय पाल बघेल, जिला खेल अधिकारी श्रीमती शबाली गुरूंग, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री पी0सी0 पाण्डेय, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूल-कालेजों के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं छात्र छात्राओं सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।