हरिद्वार में आज सुबह एक रोडवेज बस सड़क भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि ये रोडवेज बस उत्तरप्रदेश के रूपेड़िहा से हरिद्वार की ओर निकली हुई थी. सुबह चंडी चौकी के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. बस में उस वक्त 40 यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 2 लोगों बस के कन्डक्टर और एक छोटी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकालने का काम किया। पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 12 लोग घीयल हुए हैं.

हरिद्वार के सीएफ़ओ अभिनव त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार की चंडी चौकी पुल के पास रोडवेज बस खाई में गिर गई इस हादसे में 12 घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया गया है घायलों को जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार बस में अधिकांश नेपाली मूल के लोग सवार थे