दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुकीं भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। सिंधु ने वुमेंस सिंगल्स में चीन की यि मान झांग को हराया। छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने लोअर रैंकिंग वाली झांग को 21-16, 13 -21, 22-20 से मात दी। वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधु ने 18वीं रैंकिंग वाली झांग से ऑल इंग्लैंड ओपन के अंतिम 32 दौर में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। सिंधु का सामना दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टी से होगा, जिन्होंने चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त यि झि वांग को 21-18, 22-20 से मात दी।
वहीं मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणॉय ने भी सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। प्रणॉय ने क्वार्टर फाइनल में जापान के केंटा निशिमोटो को 25-23, 18-21, 21-13 से हराया। वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर पर काबिज प्रणॉय को सेमीफाइनल में शनिवार को इंडोनेशिया के क्रिस्टियन एडिनाटा से भिड़ना होगा। एडिनाटा ने ही क्वालिफायर में भारत के किदाम्बी श्रीकांत को मात दी। मेंस सिंगल्स में किदाम्बी श्रीकांत को इंडोनेशिया के क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाटा ने 16-21, 21-16, 21-11 से हरा दिया।