हरिद्वार।  श्री प्रतीक जैन, मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार के निर्देशन एवं श्री टी0आर0 मलेठा, जिला समाज कल्याण अधिकारी/नोडल अधिकारी(दिव्यांग मतदाता) के अनुश्रवण में जनपद हरिद्वार के समस्त 11131 दिव्यांग एवं 85$ आयु के 9622 मतदाताओं को शत्प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न ग्रामों, मौहल्लो, वार्डो में जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त सहायक समाज कल्याण अधिकारियों/सहायक नोडल अधिकारी/समाज कल्याण कार्यालय के अन्य कार्मिकों द्वारा मतदाताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क किया जा रहा है। सम्पर्क करने पर दिव्यांग मतदाताओं के मोबाइल फोन पर सक्षम एप डाउनलोड कर पंजीकरण का कार्य, व्हीलचेयर की मांग आदि कार्य किया जा रहा है। व्यक्तिगत सम्पर्क के साथ ही मतदान किये जाने की शपथ एवं सभी से मतदान किये जाने की अपील की जा रही है। अतिथि तक 3729 दिव्यांग मतदाताओं के मोबाइल पर सक्षम एप डाउनलोड किया गया है। अतिथि तक 122 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु व्हीलचेयर की मांग की गई है।

जनपद के सभी दिव्यांग मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मोबाइल फोन पर सक्षम एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान हेतु दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाकर शत्प्रतिशत मतदान करेें।