हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में लघु उद्योग, हथकरघा तथा हस्तशिल्प पुरस्कार जिला चयन समिति की एक बैठक आयोजित हुई।
जिला चयन समिति ने लघु उद्योग, हथकरघा तथा हस्तशिल्प के क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्यमियों तथा कारीगरों द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में प्रदर्शित उनके उत्पादों को देखा। लघु उद्योग क्षेत्र में मै0 संजीवनी हर्बल्स, मै0 शिवालिक इण्टर प्राइजेज, मै0 कैप्टन इंसुलेटर, के0बी0जे0 प्लास्टो इण्डिया, ऑनली एण्ड श्योरली आर्गेनिक, रेनबो पेकेजिंग इण्टडस्ट्रीज प्लाण्ट, उमारोबाटिकर्स टेक्नॉलोजी प्राइवेट लि0 ने अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित किये थे। इसी तरह हथकरघा क्षेत्र में अभिषेक हैण्डलूम, श्री नेत्रपाल, श्री शुभम पाल, श्री राजकुमार, श्री मुकेश, श्री नाथी, श्रीमती सोनिया ने हथकरघा से निर्मित अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित किये थे। हस्तशिल्प के क्षेत्र में मै0 अवमुक्त इण्टर प्राइजेज, मोक्ष हैण्डीक्राफ्ट गिफ्ट गैलरी, श्रीमती शालिनी, श्रीमती ऋचा अग्रवाल, श्री अशोक कुमार, मै0 एम एम हैण्डीक्राफ्ट, मै0 मेटल एज क्राफ्ट, मै0 शोभा ओवरसीज, श्रीमती सोनिया, श्रीमती रजनी, श्रीमती ऊषा रानी, श्री आकाश सिंह आदि ने हस्तशिल्प से सम्बन्धित उत्पाद प्रदर्शित किये थे।
चयन समिति ने लघु उद्योग, हथकरघा तथा हस्तशिल्प के प्रदर्शित इन उत्पादों का गहराई से अवलोकन करने के साथ ही इन उत्पादों के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर काफी गहन विचार-विमर्श करने के पश्चात लघु उद्योग क्षेत्र में मै0 उमारोबोटिकर्स टेक्नोलॉजी प्रा0 लि0 निर्मल छावनी के रोबोट निर्माणक को प्रथम तथा मै0 रेनबो पैकेजिंग इण्डस्ट्रीज सिडकुल हरिद्वार को द्वितीय पुरस्कार के लिये चुना। हथकरघा क्षेत्र में श्री राजकुमार न्यू मोहनपुरा मिलाप नगर रूड़की के उत्पाद- लोई, शाल, मफलर आदि को प्रथम तथा श्री शुभम पाल न्यू मोहनपुरा मिलाप नगर रूड़की- लोई, शाल, मफलर को द्वितीय पुरस्कार के लिये चयन किया। इसी प्रकार हस्तशिल्प क्षेत्र में मै0 अवमुक्त इण्टर प्राइजेज कनखल हरिद्वार को मन्दिर, घड़ी, शीशा उत्पाद के लिये प्रथम तथा मै0 ऋचा अग्रवाल शिवालिक नगर को तोरन, वॉल हैंगिंग, साइड डोर हैंगिंग, दीया, राखी को द्वितीय पुरस्कार के लिये चयनित किया।
पुरस्कारों के चयन के अवसर पर महाप्रबन्धक उद्योग श्रीमती पल्लवी गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष एसएमएयू डॉ0 मोहेन्द्र आहूजा, जिला पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव, बुनकर प्रतिनिधि नारसन श्री रामकुमार सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।