भाजपा कार्यकर्ताओं को है राम भक्ति और देश भक्ति का नशा-मनोज गौतम
हरिद्वार। रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य भाजपा नेता मनोज गौतम ने ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर द्वारा सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि साढ़े नौ वर्ष के कार्यकाल में सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार संसदीय क्षेत्र का जितना विकास किया है। उतना विकास पिछले साठ वर्ष में नहीं हुआ। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में भी अनेक विकास कार्य कराए गए हैं। सांसद निशंक के कार्यकाल में हुए विकास को लेकर विधायक रवि बहादुर भाजपा किसी सामान्य कार्यकर्ता से भी डिबेट करेंगे तो उन्हे उनके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान सांसद निशंक द्वारा कराए गए विकास कार्यो की लंबी फेहरिस्त लेकर पहुंचे मनोज गौतम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को राम भक्ति और देश भक्ति का नशा है। जन्म से लेकर मृत्यु तक रोम रोम में राम व्याप्त हैं। विधायक रवि बहादुर ने सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक के प्रति बेहद अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है। ऐसी भाषा शैली की निंदा की जानी चाहिए। डा.निशंक साहित्यकार हैं। संसद में उनकी भाषा शैली की विपक्ष के नेता भी प्रशंसा करते हैं। मनोज गौतम ने कहा कि भाजपा ने जो कहा हमेशा किया है। भाजपा ने हमेशा देश हित को सामने रखकर काम किया है। देश हित में कश्मीर से धारा 370 हटायी। आज के परिवेश में राम मंदिर का निर्माण महत्वपूर्ण है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ भी प्रत्येक लाभार्थी को मिल रहा है।