हरिद्वार। अब आ गया गया विशेष मौका यदि अब तक आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो हो जाइए तैयार, मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष अभियान के दिवस दिनांक 05 नवम्बर 2023 (रविवार). 25 नवम्बर 2023 शनिवार, 26 नवम्बर, 2023 (रविवार) को बी.एल.ओ. तैनात रहेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक मतदाता वोटर लिस्ट में अपने एवं परिवार के सदस्यों के नामों की जांच भी कर सकते हैं। साथ ही नए मतदाता बनने स्थानान्तरण एवं नाम हटाने, पता या किसी अन्य विवरण (नाम, जन्मतिथि, पता, फोटो, नये मतदाता फोटो पहचान पत्र ) में बदलाव के लिए बी.एल.ओ. तहसील कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर जमा कर सकते है।
दिनांक 04 नवम्बर, 2023 शनिवार को विशेष अभियान दिवस पर प्रारूप- 6 के 388 प्रारूप-7 के 81 एवं प्रारूप-8 के 213 तथा 18 एवं 19 आयु वर्ग के 230 नये मतदाताओं से प्रारूप प्राप्त किये है।
यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूणेश पैन्यूली ने दी है।
……………………..