हरिद्वार 26 अक्टूबर, 2024 जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान में जिला प्रशासन, हरिद्वार के मार्ग दर्शन में जिला खेल कार्यालय स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस (नेशनल यूनिटी डे) के अवसर पर दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को 14 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं की 03 कि0मी0 एवं ओपन महिला एवं पुरूष वर्गमें 05 कि0मी0 रनफोर यूनिटि दौड का आयोजन प्रातः 8.00 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद से विकास भवन चौराहे से वापस स्पोटर््स स्टेडियम तक किया गया।

इस दौड का शुभारम्भ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्रीमती सविता पंवार(सेवानि0) विंगकमांडर एवं श्री प्रमोद कुमार पांडेय जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से झण्डी दिखाकर किया गया। उक्त रन फोर यूनिटि दौड में 180 बालक/बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 14 वर्ष के कम बालक-बालिका खिलाड़ियों को लक्की ड्रा के माध्यम से 20 पुरस्कार एवं ओपन वर्ग के विजेता महिला एवं पुरूष प्रतिभागी ओपन वर्ग बालिका प्रथम शिवांगी, द्वितीय रिया, तृतीय मौसमी, चतुर्थ प्रियंका, पंचम पूर्वी क्रमशः ओपन वर्ग बालक प्रथम रोहित कुमार, द्वितीय अतुल कुशवाहा, तृतीय विशाल कुमार, चतुर्थसुमित, पंचम हरिकेश रावत थे।

विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्री पी.एल शाह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया एवं सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर प्रदीप कुमार उप क्रीड़ा अधिकारी, प्रजापति कुकरेती, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, अनुराग राठी, गौरव कुमार, अक्षत कुकरेती, अनुराग सिंह, कु0 शिवानी नैथानी, आदित्य गुप्ता, राजन राणा, शुभम बोहरा, श्रीमती अनिता सिंह , रविन्द्र कुमार यादव, मनोज कुमार, अभिषेक, एवं विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, व अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

————