देहरादून। ऑयल एण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) ने ऊर्जा रूपांतरण की दिशा में नवीकरणीय ऊर्जा उद्देश्यों को साकार करने के लिए 27 सितम्बर 2023 को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना एवं व्यावहारिकता की संभावनाओं पर काम किया जाएगा।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक देबदुलाल अधिकारी (बाएं) और सीईओ (एनजीईएल) मोहित भार्गव द्वारा ओएनजीसी के चेयरमैन एवं सीईओ अरूण कुमार सिंह और एनटीपीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ गुरदीप सिंह की मौजूदगी में किए गए। समझौता ज्ञापन देश-विदेश में नवीकरणी उर्जा परियोजनाओं के लिए दो मुख्य संस्थाओं के बीच साझेदारी है, जो समुद्रतटों पर पवन परियोजनाओं, संग्रहण, ई-मोबिलिटी, कार्बन क्रेडिट एवं ग्रीन क्रेडिट, न्युक्लियर, ग्रीन हाइड्रोजन बिजनेस और इसके डेरिवेटिव्स (हरित अमोनिया एवं हरित मेथेनॉल) के क्षेत्रों में अवसरों पर काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *