युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार द्वारा स्थानीय महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उ‌द्देश्य से विकासखण्ड रुड़की के ग्राम-लाठरदेवा शेख, पनियाली, किशनपुर जमालपुर, रहीमपुर में 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन आज दिनांक 09.10.2024 को किया गया। कार्यक्रम में श्री मुकेश कुमार भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग तथा श्री अनिल कुमार-क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रुड़की, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, ए०बी०डी०ओ०. ब्लॉक कमाण्डर श्री सत्यराज, श्री रामजी तिवारी, श्री समीर खेल प्रशिक्षक, श्री रॉकी, श्री सचिन, श्रीमती पूजा हल्का सरदार आदि उपस्थित रहे।