हरिद्वार ।राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर आयोजित स्वयं सेवक छात्रों के सेवा योजना समारोह में प्राचार्य प्रोफेसर श्री दिनेश शुक्लजी , प्रोफेसर युवराज शर्मा जी , एन. एस..एस. अधिकारी डॉ.स्मिता बसेड़ा व डॉ संजीव कुमार शर्मा सहित अन्य प्राध्यापक डॉ अर्चना वालिया जी, डॉ प्रमिला विश्वास जी, डॉ प्रियंका परमार जी एवं डॉ निविंध्या शर्मा जी, श्री आदित्य गौड़ जी द्वारा स्वयंसेवक छात्रों को NSS से सम्बंधित कार्य योजना ,उसके क्रियान्वयन, तथा समाज के प्रति उनके दायित्वों व सहभागिता को स्पष्ट किया।*
*मुख्य अतिथि डॉ सत्यनारायण शर्मा महामंत्री सुप्रयास कल्याण समिति तथा विशिष्ट अतिथि श्री मुकेश वार्ष्णेय (सुप्रयास) द्वारा स्वयम सेवकों को संबोधित करते हुए समाज मे उनकी भागीदारी से स्वयं, परिवेश व राष्ट्र निर्माण के महत्व को स्पष्ट रेखांकित किया।छात्रों के साथ श्रमदान कर जीवन मे स्वच्छता अभियान प्रारम्भ किया।*
*स्वयम सेवक छात्राओं द्वारा गायन द्वारा अपनी प्रतिभा को भी प्रस्तुत किया।*
*बालिका नोडल इकाई की नोडल अधिकारी डॉ स्मिता बसेड़ा, बालक नोडल इकाई के अधिकारी डॉ संजीव कुमार शर्मा एवम प्राचार्य श्री शुक्ल जी द्वारा सभी का धन्यवाद कर भविष्य में विद्यालय की उन्नति हेतु समाज की सहयोगिता पर बल दिया।*