हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में आज दिनांक 15.7.2024 को यातायात पुलिस लाइन कमल दास कुटिया में निरीक्षक यातायात श्री सुशील रावत द्वारा हरिद्वार जनपद के शहर क्षेत्र के ऑटो /विक्रम /ई रिक्शा /टैक्सी मैक्सी यूनियन के पदाधिकारियो के साथ आगामी कावड़ मेला के संदर्भ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l
गोष्ठी में यूनियन के पदाधिकारियो को आगामी कावड़ मेला से संबंधित दिशा निर्देश प्रदान किए गए उन्हें बताया गया कि वह अपने ऑटो विक्रम ई रिक्शा पर रेट लिस्ट को चश्पा करें निर्धारित मार्गों पर ही चले आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की कोई अभद्रता न करें सवारियों को निर्धारित पार्किंग में ही बैठाए व उतारे ओवरलोडिंग ना करें l
उक्त गोष्ठी में हरिद्वार शहर क्षेत्र के सभी ऑटो विक्रम, ई रिक्शा, मैक्सी/ टैक्सी के पदाधिकारी शामिल हुए थे l