हरिद्वार। सचिव आवास विकास एवं राज्य सम्पत्ति उत्तराखण्ड, डा. आर राजेश कुमार ने आज दिनांक 31 जनवरी, 2026 को हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार के सभागार में समीक्षा बैठक ली। बैठक में सचिव आवास विकास एवं राज्य सम्पत्ति उत्तराखण्ड, डा. आर राजेश कुमार ने एचआरडीए द्वारा एकत्र की गये राजस्व की जानकारी ली। उन्होंने एकल आवासीय तथा गैर एकल आवासीय आवासों की जानकारी लेते हुए कहा जो आवासीय हेतु आवेदनों की प्रक्रिया अपनायी जाती है उनमें से जिन आवेदनों पर शासन स्तर आपत्तीयां लगायी गई जाती है उन आपत्तीयों का निस्तारण करते हुए उन्होंने तत्काल शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो आवास बन रहे है उनमें भी परदर्शिता एवं गुणवत्ता रखने के निर्देश सचिव एचआरडीए को दिये। साथ ही उन्होंने विगत वर्षो में एचआरडीए द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी लेते हुए कहा कि पार्किंग स्थल, सड़क किनारे लागाये गये गमलों व सौन्दर्यकरण का रखरखाव एवं मोनेटरिंग समय-समय पर करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान जो अभी प्राथमिकता है उसकी जानकारी रखते हुए पूर्व किये गये कार्यों के जो भी मसले है उनकी पुनरावृत्ति न हों इसके लिए पहले से ही तैयारीयां रखे कि काम में क्या कमी है उसमें क्या-क्या सुधार किये सकते है इन सबका ध्यान रखने की आवश्यकता है।
उन्होंने एचआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि एचआरडीए द्वारा जो कार्य किये जा रहे है, उनमें गुणवत्ता लायें यथा सम्भव हो एक थर्ड पार्टी एजेंशी हो जो किये जा रहे कार्याे की क्वालीटी पैरामीटर जॉच परखे साथ ही जितनी भी हमारी यूटीसी बन रही है जिनमें पार्क, पार्किंग एवं अन्य उन्होंने पब्लिक की आवश्यकतानुसार बनाने के निर्देश दियें।
बैठक के बाद सचिव आवास विकास उत्तराखण्ड एवं हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण डा. आर राजेश कुमार ने निमार्णाधिन यूनिटी मॉल का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यूनिटी मॉल प्रधानमंत्री जी का प्राथमिकता है मुख्यमंत्री द्वारा भी इस पर काफी फोकस किया गया है इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये गये है मुख्यमंत्री के निर्देशन के क्रम में आज निरीक्षण किया गया। यूनिटी मॉल का एचआरडीए सचिव एवं उनकी टीम सहित इंजनियरिंग विभाग भी साथ में है, वर्तमान में जो प्रगति है लगभग 45 प्रतिशत कार्य हुआ है काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिये गये है और भारत सरकार से जो किस्त प्राप्त हुई है उसको भी रिलिज किया गया है बाकि जो मेंटिनेंश का पैसा प्राप्त होता है उसे भी रिलीज कर देगें शेष तोड़ा स्कलेंशन की बात आ रही है उसके भी जो स्टीमेट जल्दी ही प्रेषित करने के निर्देश दिये गये है जिससे काम में और तेजी लायी जाएगी।
निरीक्षण के दौरा एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया की भारत सरकार द्वारा संचालित वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट योजना के अर्न्तगत उत्तराखण्ड राज्य हेतु जनपद हरिद्वार का चयन किया गया है। एचआरडीए द्वारा यूनिटी मॉल का निर्माण किया जा रहा है। निमार्णधीन यूनीटी मॉल में लगभग 54 शॉप एवं 3 मल्टी कॉम्लेक्स बनाये जा रहे है जिसमें देश के सभी राज्यों के वन स्टेट वन (स्थानीय) प्रोडेक्ट/उत्पाद रखे जायेंगे तथा उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के स्थानीय उत्पादों को रखा जायेगा।
सचिव डा. आर राजेश कुमार ने कहा की यह काफी सरहानीय कार्य किया जा रहा है देश के सभी राज्यों से समन्वय स्थापित करते हुए वहां लोकल प्रोडेक्ट/स्थानीय उत्पादों को लाने हेतु अभी से इस दशा में कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि वे कौन सा प्रोडेक्ट/उत्पाद डिस्प्ले करना चहाते है इसके लिए पत्राचार करना शुरू करें।
बैठक एवं निरक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता वर्षा, प्रशांत कुमार सेमवाल, वित्त अधिकारी लखेद्र गोदियाल, सहायक अभियंता त्रिपेन सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।