*समान नागरिक संहिता कानून के सफलता पूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय में ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।*

*समान नागरिक संहिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक,विशिष्ट अतिथि मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया*

*यूसीसी पोर्टल पर सबसे अधिक विवाह पंजीकरण करने में जनपद हरिद्वार प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा*

*मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में यूसीसी लागू करने में पहला राज्य बना उत्तराखंड जिसने सफलता पूर्वक एक वर्ष का समय पूर्ण कर लिया है – विधायक मदन कौशिक* 

*जिला अधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में हरिद्वार जनपद में सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है समान नागरिक संहिता कार्यक्रम।*

*यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 73 ग्राम प्रधानों,अधिकारियों,कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*

*हरिद्वार। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद का मुख्य कार्यक्रम ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि विधायक हरिद्वार मदन कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव के क्षण है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने में देश का पहला राज्य है,जिसमें सभी नागरिकों के लिए एक सम्मान कानून लागू किया है।जिसने सफलता पूर्व एक वर्ष का समय पूर्ण कर लिया गया है तथा पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है।

उन्होंने कहा 2022 के चुनाव में घोषणा की गई थी कि भाजपा की सरकार दुबारा बनेगी तो समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाएगा,माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में सरकार बनते ही जनता से जो वादा किया गया था वह मुख्यमंत्री ने अपने वादे को पूरा करते हुए 27 जनवरी 2025 को प्रदेश में यूसीसी कानून लागू किया गया जिसमें सभी के लिए एक सम्मान कानून लागू किया गया।

उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार में यूसीसी पंजीकरण कराने में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सभी अधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों ने बेहतर ढंग से कार्य किया है जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाए दी।

उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के लिए गर्व की बात है कि यूसीसी पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 अधिकारियों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है,जिसमें 02 अधिकारी हरिद्वार के शामिल है,जिसमें विकास खंड बहाराबाद के रावली महदूद में कार्यरत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुलदीप चौहान एवं सुल्तानपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रियंका शामिल है।

इस अवसर पर मेयर नगर निगम हरिद्वार किरन जैसल ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों के लिए समान कानून लागू किया गया है,जिसमें सभी धर्म वर्ग में कोई भेदभाव नहीं है,इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा कि जनपद के प्रगति एवं खुशहाली के लिए सभी मिल जुलकर कार्य करते रहेंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आज के ही दिन जनवरी 2025 में  समान नागरिक संहिता कानून लागू किया गया,जिसके एक वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है उन्हें आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कहा कि यूसीसी पोर्टल पर जनपद ने राज्य में सबसे अधिक विवाह पंजीकरण कराने में जनपद हरिद्वार प्रथम स्थान पर रहा है,जिसके लिए उन्होंने सभी आम नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने इस अभियान में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी की गई है।उन्होंने जनपदवासियों से यह भी अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक अपना विवाह पंजीकरण नहीं कराया है,वह यूसीसी पोर्टल के माध्यम से एवं अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपना विवाह पंजीकरण करा सकते है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा,सहायक अभियोजन अधिकारी डॉ रेखा, अधिवक्ता रमन कुमार सैनी ने भी समान नागरिक संहिता कानून पर अपने विचार व्यक्त किए।

*विवाह पंजीकरण कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 73 अधिकारियों,कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित*

*जिसमें 16 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*

जिसमें विकास खंड रूड़की के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर सबतवाली के श्रवण कुमार,विकास खंड खानपुर के ग्राम पंचायत मिर्जापुर शदात श्रीमती रेणु कुमारी,

विकास खंड बहादराबाद के ग्राम पंचायत डालूवाला मज़बता के ग्राम प्रधान सेठ राज,विकास खंड भगवानपुर ग्राम पंचायत आल्हावलपुर की श्रीमती प्रवीण,विकास खंड नारसन के गरम पंचायत मुंडिया की ग्राम प्रधान श्रीमती प्रीति,विकास खंड लक्सर के ग्राम पंचायत दरगपुर के गरम प्रधान निक्की देवी को सम्मानित किया गया।

*16 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को सम्मानित किया गया*

जिसमें विकास खंड रूड़की ग्राम  पंचायत सुल्तानपुर साबतवाली विशाल चौहान, विकासखंड खानपुर ग्राम पंचायत मिर्जापुर सादात के नवीन कुमार,विकास खंड बहादराबाद के ग्राम पंचायत डालूवाला मज़बता कुमारी शोभा ,विकास खंड भगवानपुर ग्राम पंचायत अलावलपुर के अनित चौहान,विकास खंड नारसन मुण्ड्याकी अमरीश कुमार को सम्मानित किया गया।

*08 सब रजिस्ट्रार को सम्मानित किया गया*

जिसमें सब रजिस्ट्रार रुड़की गिरीश सेमवाल, सब रजिस्ट्रार हरिद्वार गौरव सागर,सब रजिस्ट्रार रुड़की श्वेता बेनी,सब रजिस्ट्रार मंगलौर  उत्तम सिंह नेगी,सब रजिस्ट्रार ढंडेरा वीरेंद्र रेंजर,सब रजिस्ट्रार झबरेड़ा हर्षवर्धन सिंह रावत,सब रजिस्ट्रार रामपुर रोहित पंवार,सब रजिस्ट्रार सुल्तानपुर आदमपुर प्रियंका ध्यानी को सम्मानित किया गया।

*यूसीसी के व्यापक प्रचार प्रसार करने वाले महिला समूह को सम्मानित किया गयाजिसमें दीपा सहानी एवं प्रीति को सम्मानित किया गया।

*निबंध प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को किया गया सम्मानित*

जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी भावना,द्वितीय कुमारी कामाक्षी एवं  तृतीय कुमारी अरमिश। चित्रकला प्रतियोगिता  में प्रथम स्थान कुमारी एश्वर्या,द्वितीय अर्णव एवं तृतीय कुमारी श्रुति दीक्षित। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी दीपिका सक्सेना,द्वितीय कुमारी  इशिका एवं तृतीय कुमारी क्रीति शामिल है। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी मोमिना ,द्वितीय कुमारी आरुषि रावत एवं तृतीय कुमारी आस्था। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी आरुषि रावत,

द्वितीय कुमारी अंजली रावत एवं तृतीय कुमारी दिया चौहान शामिल है।

*अधिकारियों को भी किया गए सम्मानित*

जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,जिला प्रोविजन अधिकारी अविनाश भदौरिया,खंड विकास अधिकारी बदराबाद मानस मित्तल,ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान, ईओ शिवालिक नगर तारीक खान,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रुड़की सचिन कुमार,लक्सर श्रीमती अमनदीप कौर, बहादराबाद हिमांशु शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी विनोद मिश्रा को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।

इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर,मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,सहायक परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जसमेंद्र सिंह,विशाल गर्ग सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं, जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *