*हरिद्वार।  गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने एनआईसी सभागार में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों एवं सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की।

       बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश गए है कि जो दायित्व एवं जिम्मेदारी जिस अधिकारी को सौंपी गई है,वो अपने दायित्वों का निर्वाहन संवेदनशीलता के साथ करे,इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग,लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्ग को दूरस्त रखने, विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था दूरस्त रखने,पेयजल विभाग को पेयजल व्यवस्था एवं नगर निगम को उचित साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।अन्य सभी बिंदुओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए है कि कार्य स्थल पर एबुलेंस सहित पर्याप्त चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रखी जाए।साथ ही उन्होंने बीएसएनल के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम स्थल पर संचार व्यवस्था दूरस्त रखने के निर्देश दिए।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गृह मंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कराई जा रही है।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर के सिंह,सचिव एचआरडीए मनीष सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,फूड सेफ्टी ऑफिसर एम एन जोशी, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान विपिन चौहान,प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम (गंगा)मीनाक्षी मित्तल, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *