प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर में किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

माह में एक निःशुल्क सर्जरी का संकल्प लिया

हरिद्वार। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिदार्थ लूथरा की माता निर्मल देवी लूथरा की पुण्य स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिदार्थ लूथरा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री विमल कुमार, आईवीएफ विशेषज्ञ डा.संध्या शर्मा, हॉस्पिटल प्रबंधक हिमांशु पालीवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अस्पताल ने प्रत्येक माह एक निःशुल्क सर्जरी करने का संकल्प लिया।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आज के समय में महंगी होती जा रही हैं। ऐसे में निर्धन परिवारों के लिए सर्जरी जैसा खर्च उठाना मुश्किल होता है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि प्रेम अस्पताल प्रबंधन ने अब चिन्हित गरीब मरीजों की निःशुल्क सर्जरी करने का बीड़ा उठाया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा मकर संक्रांति के शुभ दिन, जब सूर्य उत्तरायण में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे समय में अस्पताल द्वारा दी जा रही यह सौगात वास्तव में सराहनीय है। डा.संध्या शर्मा ने कहा शिविर का उद्देश्य लोगों क़ो स्वास्थ्य, स्वच्छता और बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने फिजिशयन, हड्डी रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग और सामान्य बीमारियों से ग्रसित 200 से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया और खून जांच की। सिदार्थ लूथरा ने बताया उनका उद्देश्य उपचार के अभाव में दम तोड़ने वाले मरीजों को जीवनदान देना है। शिविर में पहुंचे मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ दवा का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर डा.शौर्य शर्मा, एस.कुमार, हिमांशु, मनीष गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *