*हरिद्वार पुलिस*
*सुबह सवेरे हरिद्वार पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान*
*SSP हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में प्रातःकाल हरिद्वार पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया।*
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में घर-घर जाकर किरायेदारों, घरेलू सहायकों, बाहरी व्यक्तियों व संदिग्धों का सत्यापन किया गया।
बिना सत्यापन पाए गए व्यक्तियों को तत्काल सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए तथा नियमों का उल्लंघन करने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि
अपने क्षेत्र में रह रहे किरायेदारों व कर्मचारियों का समय पर सत्यापन अवश्य कराएं।
