धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल क्लास 6–8 इंटर-हाउस साइंस क्विज़ प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न
हरिद्वार। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंटर-हाउस साइंस क्विज़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चार हाउस— ब्रेव, करेज, पीस और विक्ट्री — के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उत्कृष्ट वैज्ञानिक ज्ञान, तार्किक क्षमता और रचनात्मक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विक्ट्री हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि पीस हाउस द्वितीय और ब्रेव हाउस तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए विद्यालय ने अपने प्रतिष्ठित जजों श्री नितिन शर्मा एवं श्री गौरव भटनागर को आमंत्रित किया। दोनों जजों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए उन्हें आगे भी वैज्ञानिक विषयों में रुचि बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के माननीय निदेशक मुकुल चौहान तथा प्रधानाचार्या श्रीमती साधना भाटिया ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताएँ बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने तथा ज्ञान अर्जन को रोचक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
यह कार्यक्रम विद्यालय की एक्टिविटी इन-चार्ज प्रीति गुप्ता एवं श्रद्धा शर्मा के मार्गदर्शन तथा प्रिया गोदियाल और शिवानी गोस्वामी के सफल समन्वय में सम्पन्न हुआ। विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी ऐसी शैक्षिक गतिविधियाँ जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
—