रुद्रप्रयाग।*राज्य स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित होगी साइकिल रैली*
*राफ्टिंग का भी होगा आयोजन*
राज्य स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर मंगलवार को प्रात: 10 बजे से साईकिल रैली व राफ्टिंग का आयोजन किया जाएगा। साइकिल रैली का आयोजन कोटेश्वर तिराहा से तिलवाड़ा जबकि राफ्टिंग का आयोजन कोटेश्वर से झिरमोली तक किया जाएगा।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में उक्त आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के दृष्टिगत एक सप्ताह का भव्य *राज्य स्थापना सप्ताह* कार्यक्रम मनाया जाना है। उन्होंने उक्त आयोजित कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु संबंधित अधिकारियों से आवश्यक सहयोग की अपील की है।
जिला सूचना अधिकारी,
रुद्रप्रयाग।