हरिद्वार।। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी (एसडीआईएमटी) में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसका कोर्डिनेशन एसिस्टेंट प्रोफेसर मिस दिव्या राजपूत ने किया। इस कार्यशाला में डेमिगोड एग्रो फूड प्रा0लि0 की मार्केटिंग एण्ड प्रोडक्ट डेवलपमेंट हैड मिस साक्षी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को एंटरप्रन्योरशिप एवं उसकी महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्हांने छात्र-छात्राओं को न्यू बिजनेस आईडियाज़ एवं इनोवेशन आदि के बारे मंे विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा विद्यार्थियो की जिज्ञासाओं का निवारण किया। संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि आज के समय में स्किल डेवलपमेंट का क्या महत्व है और वे अपनी स्किल को अपने करियर में किस दिशा मंे प्रयोग कर सकते है। डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि मिस साक्षी गुप्ता, मार्केटिंग एण्ड प्रोडक्ट डेवलपमेंट हैड इसी संस्थान की ही एमबीए की पूर्व छात्रा है। इससे विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए कि वो भी अपने करियर में इस प्रकार से आगे बढ़ सकते है। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स अंजुम सिद्दकी, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, पंकज चौधरी, दिव्या राजूपत, विकास अग्रवाल, धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी, सुधांशु जगता, त्रिशु अवस्थी, कशिश धीमान, ज्योति राजपूत, आशीष कुमार,, उमेश, आशीष, देवेन्द्र रावत, दिलखुश, वैशाली चौहान के साथ-साथ संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *