*कोतवाली नगर*

*सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से हरिद्वार पुलिस ने ढूँढ निकाले 04 मोबाइल फोन*

*खोए मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द*

*खोए फ़ोन मिलने की उम्मीद खो बैठे मोबाइल स्वामियों ने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली को सराहा*

चोरी/खोए मोबाइल की बरामदगी हेतु गठित सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए हुए चार मोबाइल फोन की रिकवरी की है, जिनकी कीमत लगभग ₹91,500 है। ये मोबाइल फोन उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बरामद किए गए हैं।

अपने खोए हुए मोबाइल की मिलने की आस खो बैठे मोबाइल स्वामियों द्वारा अपने मोबाइल सही सलामत हालत में पाकर हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया।

*विवरण मोबाईल स्वामी*

1. विकास सिरोही पुत्र अमर वीर सिंह निवासी मवाना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश का रियलमी फोन जिसकी कीमत 23800

2. चिराग पुत्र महावीर बोरा निवासी हिसार हरियाणा का रेडमी मोबाइल जिसकी कीमत 18700

3. आयुष जायसवाल पुत्र प्रवीण जायसवाल निवासी अलीगढ़ जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का वनप्लस मोबाइल जिसकी कीमत 23000.00

4. नितिन सक्सेना पुत्र महेश सक्सेना निवासी लखनऊ का XIAOMI मोबाइल कीमत 26000.00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *